गोसाईगंज लखनऊ। लखनऊ के डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने कई पोलिंग बूथ पर जाकर शनिवार को व्यवस्था जांची। यहां पर शौचालय पीने के पानी व छाया आदि की उचित व्यवस्था है या नहीं। बिजली की उचित व्यवस्था है या नहीं। सभी बूथों पर व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। चढ़ते पारे और चिलचिलाती धूप के बीच डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर मलौली प्राथमिक विद्यालय पहुंचे।
यहां व्यवस्थाएं जांचने के बाद वे सेमनापुर पंचायत भवन पहुंचे यहां समरसेबल नहीं था ऐसे में उन्होंने अलग से पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीपीआरओ जितेंद्र कुमार गौड़, बीसीअभिनव त्रिवेदी, डीपीएम केपी सिंह, एडीओ पंचायत कमल किशोर शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। व्यवस्था जांचने के बाद कार्यालय पहुंचे और यहां पर कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान से पूर्व सभी बूथों पर साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाए।