
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।इंडियन एकेडमी ऑफ आॅर्थोपेडिक सर्जन की कोच्ची में आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार में नगर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल बहादुर सक्सेना ने हाथ और कलाई के फैक्चर व शुगर टॉंग प्लास्टर विषय से अपने संबोधन में सर्जरी से संबंधित अनुभव विदेशों से आए चिकित्सकों के बीच साझा किए।
डॉ. अतुल बहादुर सक्सेना ने हाथ और कलाई के फैक्चर और उपचार से संबंधित सर्जरी और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी। सेमिनार आयोजक मंडल की ओर से डॉ. अतुल बहादुर सक्सेना को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इंडियन एकेडमी ऑफ ऑर्थोपेडिक सर्जन की ओर से अध्यक्ष डॉ. एल प्रकाश, डॉ. अरविंद दिवाकर जैन के नेतृत्व में आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार में डॉ. आदित्य मैनी गुप्ता, डॉ.मनीष धवन, डॉ.शिबू जॉन वार्केय, डॉ. बी शिवशंकर, डॉ. एएन मुखर्जी सहित अनेक चिकित्सकों ने ऑर्थोंपेडिक सर्जरी से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे।
