स्योहारा मौहल्ला कस्बे में सभा को संबोधित करते डा. दानिश कमाल।

युवाओं और बुजुर्गों की पहली पसंद बनी उनकी ईमानदारी
भास्कर समाचार सेवा स्योहारा।स्योहारा नगर पालिका परिषद के पद के निर्दलीय प्रत्याशी डा.दानिश कमाल के चुनाव मैदान में होने से जहां विद्रोहियों में बौखलाहट मची हुई है तो वही युवाओं और बुजुर्गों की पहली पसंद उनकी ईमानदारी बनी हुई है। जिस कारण उनके आवास पर सुबह से ही तांता लगा रहता है।

सरकार द्वारा आरक्षण घोषित किए जाने के बाद स्योहारा नगर पालिका का चुनाव दिलचाप होता जा नजर आ रहा है जहां एक ओर भाजपा एक तरफा चुनाव लड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर युवाओं और बुजुर्गों की पहली पसंद बने डा.दानिश कमाल की ईमानदारी उनका भरपूर साथ दे रही है। इसी कारण विरोधियों में खलबली मची हुई है और विरोधी मनए नए हथकंडे अपना कर वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं परंतु इस बार के चुनाव में जनता अपना मन बना कर बैठ चुकी है और वह उसी को वोट देगी जो नगर को चंद्रमुखी विकास कर प्रदेश में मुख्य स्थान दे सके। इसी कारण जनता द्वारा नगर के मोहल्ला मिलकियान निवासी डा.कमाल को उनकी ईमानदारी के चलते इसका इनाम निकाय चुनाव में देने की सोच रही है। सुबह से उनके आवास पर तांता लग जाता है। नगर के अनेक मौहल्लों में डोर टू डोर प्रचार कर उन्होंने लोगों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की। नगर के मोहल्ला मिलकियान, मौहल्ला कस्बा, जोड़ियान, स्टेशन रोड, हयातनगर, इस्लामनगर, बाल्मीकि बस्ती सहित अनेक जगहों पर नुक्कड़ सभाएं कर जनता से इस बार नगर के विकास के वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से आप सचेत रहें जो नगर के विकास के नाम पर अपना विकास कर रहे हैं और ऐसे लोगों से युवा सचेत रहे जिन्होंने लगातार उच्च पदों पर रहने के बाद भी स्योहारा का विकास नहीं किया है। उन्होंने कहा कि बिरादरी के नाम पर, मोहल्लों के नाम पर लोग आप को बांटने का काम करेंगे परंतु आप सबको एक होकर वोट देना है जिससे आपके नगर का विकास हो सके। इस महबूब ज़ैदी, पप्पू मंसूरी, इमरान अंसारी, रिजवान खा, नफीस अहमद, गुलरेज अहमद, दानिश ज़ैदी, कामरान ज़ैदी, बब्बू मंसूरी, मनोज जाटव, विकास जाटव, अंकुल प्रजापति, महेश चंद्रा, मो.अली, शोबी ज़ैदी, इस्माईल ज़ैदी, कलवा अहमद आदि मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें