डॉ. माला कपूर ने पीएचडी चैंबर कार रैली में भी हासिल की फतह

लगातार जीती तीसरी कार रैली

अभिनेत्री व सांसद किरण खेर ने किया सफल जोड़ी को सम्मानित

संवाददाता
गाजियाबाद/ देहरादून /चंडीगढ़। चुनौतियां एवं जोखिम के क्षेत्र में अपने हौसले और जज्बे का लोहा मनवा चुकीं डॉ. माला कपूर ने रविवार की शाम पीएचडी चैंबर वुमन कार रैली जीत कर सफलता की राह में मील का एक और पत्थर स्थापित कर दिया। दिल्ली, देहरादून, चंडीगढ़ की इस दो दिवसीय कार रैली की विजेता डॉ. माला कपूर एवं उनकी सहयोगी को चालक प्रतिभा आनंद को प्रख्यात अभिनेत्री एवं सांसद किरण खेर तथा सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सुश्री प्रिया हिंगोरानी ने पुरस्कृत किया। होटल हयात में आयोजित समारोह में डॉ. कपूर एवं सुश्री आनंद को विजेता ट्रॉफी के अलावा नकद इनाम राशि भी सौंपी गई।

उल्लेखनीय है कि सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल की डायरेक्टर डॉ. माला कपूर ने लगातार तीसरी महिला कार रैली में जीत का परचम लहरा कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। अभिनेत्री एवं सांसद खेर ने उनके हौसले की तारीफ करते हुए कहा कि चुनौती एवं जोखिम से भरपूर कार रैली में महिलाओं का बड़ी संख्या में भाग लेना इस बात का प्रमाण है कि जोखिम के क्षेत्रों में भी भारतीय महिलाएं और खासकर उम्र दराज महिलाएं अपनी शौर्य गाथा लिख रही हैं। जिसका प्रमाण डॉ. माला कपूर द्वारा हासिल की गई जीत है।

शनिवार को नई दिल्ली से प्रारंभ हुई पीएचडी चैंबर कार रैली में करीब 70 टीमों ने हिस्सा लिया। महिला प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने में बड़ी संख्या में विभिन्न कंपनियों ने रैली को स्पॉन्सर किया। गौरतलब है कि डॉ. माला कपूर ने हाल ही में टाइम्स कार रैली और जेपी कार रैली में भी सफलता का परचम लहराया था। इससे पूर्व डॉ. कपूर अंटार्टिका में भी तिरंगा फहराने का गौरव हासिल कर चुकी हैं।

उनकी सफलता पर मीडिया 360 लिट्रेरी फाउंडेशन, अमर भारती साहित्य संस्कृति संस्थान, जिसकी वह संरक्षिका हैं, समेत विभिन्न संगठनों ने उन्हें बधाई दी।