डॉ० ने गांव गांव जाकर टीकाकरण कार्य को लेकर किया लोगों को जागरूक

कैसरगंज/बहराइच l मुस्तफाबाद सीएससी अधीक्षक डॉ० निखिल सिंह जरवल ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पांडे से मिलकर कोविड टीकाकरण कार्य की समीक्षा की। सीएससी अधीक्षक डॉ निखिल सिंह ने क्षेत्र के सभी लोगों से आवाहन किया।
कहा टीकाकरण में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने का प्रयास करें तथा जो ग्राम पंचायत शत-प्रतिशत आच्छादित हो जायें वहॉ पर इस आशय का सूचना पट्ट स्थापित किया जाय कि यह ग्राम पंचायत ने शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ निखिल सिंह ने 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण कार्य का जायज़ा लेते हुए निर्देश दिया कि आमजन व छात्र-छात्राओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित करे साथ ही तीसरी लहर के दृष्टिगत सुरक्षात्मक प्रोटोकाल, मास्क वीविंग, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने हेतु लोगों को जागरूक किया जाय।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें