भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/किठौर। क्षेत्र के ग्राम राधना इनायतपुर में मवाना-किठौर मार्ग पर नाले का निर्माण चल रहा है। एक माह से 300 मीटर नाला अभी तक नहीं बन पाया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों के घरों के पानी को रोक दिया गया है, जिस कारण घरों व रास्तों में पानी भरा हुआ है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। भयंकर बीमारी फैलने का खतरा है। कई बार लोगों ने निर्माण करा रहे ठेकेदार से बात की लेकिन, कोई असर नहीं हुआ। नाला आधा अधूरा है तथा नाले में बीचोबीच दीवार लगा दी गई है। नाले में एक खंबा खड़ा हुआ है, जिसको हटाना जरूरी नहीं समझा गया। लाखों रुपए की लागत से बनाया गया नाला ठेकेदार की लापरवाही से बंद हो चुका है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से नाला निर्माण की जांच कराए जाने की मांग की है।
यह कहना है ठेकेदार का
ठेकेदार का कहना है कि बिजली विभाग के एसडीओ वगैरह को कई बार वह फोन पर बता चुके हैं लेकिन, बिजली विभाग के अधिकारियों ने खंबा नहीं हटाया, जिस कारण नवनिर्मित नाले में दीवार लगा दी गई, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।लोगों का कहना है कि इस तरह के नाले से पानी निकासी नहीं हो पाएगी
यह कहना है एसडीओ का
एसडीओ विकल्प महेश का कहना है कि मुझे किसी ने अवगत नहीं कराया। यह मेरी जानकारी में नहीं है। मामला मेरे संज्ञान में आएगा तो एस्टीमेट बना दिया जाएगा।