प्रयागराज में ड्राइवर का बेटा बना इनकम टैक्स ऑफिसर: दृढ़ संकल्प और मेहनत से मिली सफलता, लोगों ने दी बधाई

  • ईमानदारी से की गई मेहनत कभी जाया नहीं जाती – प्रांजल 

प्रयागराज। ईमानदारी से की गई मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है। इसे साबित कर दिखाया शंकरगढ़ के रहने वाले प्रांजल केसरवानी ने। मजबूत इच्छाशक्ति, लगन और मेहनत की बदौलत प्रांजल केसरवानी ने इनकम टैक्स विभाग में बतौर अफसर नियुक्ति पाई है।

प्रांजल के चयन पर कस्बावासियों ने हर्ष जाहिर किया है। प्रांजल केसरवानी का चयन आयकर विभाग पुणे में हुआ है। प्रांजल के पिता रामगोपाल केसरवानी पेशे से टैक्सी चालक हैं। उन्होंने अपने बेटे की पढ़ाई में पूरा साथ दिया।

आयकर विभाग में चयनित प्रांजल केसरवानी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों को दिया। कहा, ईमानदारी से की गई मेहनत कभी भी जाया नहीं जाती। सफलता के लिए लक्ष्य पर फोकस बहुत जरूरी है। प्रांजल के चयन पर समस्त कस्बावासियों में अनूप केसरवानी,रोहित केसरवानी,अरविंद केसरवानी समेत क्षेत्रवासियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन