अमरोहा। यूपी में तीन तलाक के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला अमरोहा का है। दहेज की मांग पूरी न करने पर गर्भवती विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। बाद में मायके जाकर उसे तीन तलाक दे दिया। महिला ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चार साल पहले हुई थी शादी
मामला थाना व कस्बा नौगावां सादात का है। यहां पर रहने वाले अली अब्बास के बेटे शारिक की शादी मोहल्ले के रहने वाले अली हसनैन की बेटी सहरबानो के साथ 22 अगस्त 2019 को हुई थी। शादी में मायके वालों ने काफी दान दहेज दिया था। लेकिन वह दहेज ससुरालवालों को कम लगता था। आरोप है कि ससुराल में सहरबानो को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। इस दौरान सहरबानो ने बेटी को जन्म दिया। फिलहाल वह गर्भवती है। आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती और मायके से कार व पांच लाख रुपए लाने का दबाव बनाया जाता।
पति ने दिया तीन तलाक
एक महीना पहले उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता मायके में जाकर रहने लगी। आरोप है कि 15 अगस्त 2023 की शाम पति व अन्य ससुराल वाले मायके आ गए और दहेज की मांग दोहराई। सहरबानो ने विरोध किया तो पति ने तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ लिया। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत एसपी कुंवर अनुपम सिंह से की थी। एसपी के आदेश पर नौगावां सादात पुलिस ने पति शारिक, ससुर अली अब्बास, सास मुस्तेहसीन, देवर आसिफ व आशू के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।