नशे में धुत्त युवक ने पुलिस को वर्दी उतरवाने की दी धमकी, गिरफ्तार आरोपी

बरेली के सिरौली थाने के पास एक गजब का मामला देखने को मिला , जहां एक होटल के बाहर शराब के नशे में कथित भाजपा नेता ने जमकर हंगामा किया। शिकायत पर पीआरवी पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे युवक को समझाया तो वह पुलिस से भिड़ गया। इस दौरान उसने पहले तो पुलिस को अपनी पहुंच दिखाते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। पुलिस ने जब उसे समझाने का प्रयास किया तो कथित भाजपा नेता पुलिस से भिड़ गया और एक सिपाही से मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़कर भाग निकला।

थाने के पास हुई घटना की जानकारी जब सरौली थाना प्रभारी अश्वनी कुमार को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और सिपाही की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। शनिवार दोपहर पुलिस ने उसे दबोच लिया।

भाजपा नेता बनकर किया बवाल

सिरौली थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात पीआरवी 0209 पर तैनात सिपाही अनुज मय हमराही क ड्यूटी पर तैनात था। उसी दौरान पता चला कि एक युवक थाने के पास रामबाबू के होटल के बाहर शराब के नशे में हंगामा कर रहा है। जिसके बाद सिपाही अनुज अपने हमराही सिपाहियों के साथ वहां पहुंचा तो शराब के नशे में हंगामा काट रहे जीतू पांडेय निवासी पांडान कस्बा थाना सिरौली को समझाने का प्रयास कर रहा है।

जब सिपाही अनुज ने उसे समझाने का प्रयास किया ताे वह सिपाही से बदसलूकी करने लगा। मना करने पर खुद को भाजपा नेता बताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। जब सिपाही ने मना किया तो आरोपित ने सबके सामने उसकी वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। सिपाही के विराेध पर जीतू ने सिपाही से हाथापाई करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी। जिसके बाद मौजूद अन्य सिपाहियों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह भाग निकला।

आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अश्वनी कुमार पहुंचे और आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए टीमे लगा दी। इधर सिपाही का मेडिकल कराकर आरोपित जीतू पाण्डेय के खिलाफ 353/332/323/504/506/427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

मां से की थी मारपीट

थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया जब आरोपित के घर पुलिस पहुंची तो आरोपित नहीं मिला। पूछताछ के दौरान पता चला आरोपि शराब का आदी है। दो दिन पहले मां और भाई से भी शराब के रुपये मांगने के लिए मारपीट की थी। उसके बाद जबरन मां से रुपये छीन लिए थे।

फिलहाल शनिवार दोपहर पुलिस ने आरोपित को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि वह कोई भाजपा नेता नहीं है। सपा की सरकार में वह सपा नेता बताने लगता था और अब भाजपा की सरकारी में खुद को भाजपा नेता बताने लगा था। फिलहाल पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें