रंजिश के चलते युवक को चाकू मारकर किया घायल

भास्कर समाचार सेवा

मुरादाबाद ठाकुरद्वारा । मुकदमे की पैरवी करने की रंजिश में एक युवक को चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया है जबकि बीच बचाव को आये एक अन्य भी चाकू के वार से घायल हो गया है। पीड़ित पक्ष ने घटना की शिकायत थाना डिलारी पुलिस को तहरीर देकर की है।उधर गम्भीर रूप से घायल युवक को काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मानपुर दत्तराम निवासी अनिल कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद ने थाना डिलारी पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती रात ग्राम सेंजनी थाना डिलारी निवासी गोपाल शर्मा के घर पर बारात आयी थी जिसमे उसका पुत्र उदित मिश्रा तथा उसकी उसकी पत्नी रेखा देवी भी शामिल थे। आरोप है कि जब प्रार्थी की पत्नी तथा उसका पुत्र कार्यक्रम में व्यस्त थे तभी राकेश शर्मा व उसका पुत्र प्रशान्त निवासी इग्राह तथा योगेंद्र पुत्र लक्ष्मीनारायन निवासी ग्राम भूड़ ने उसके पुत्र को देखते ही गाली गलौज करना शुरू कर दिया और उससे कहने लगे कि तू मुकदमे की बहुत पैरवी कर रहा है आज तुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। आरोप है कि उक्त लोगों ने उसके पुत्र को लात घूंसों से मारना पीटना शुरू कर दिया और राकेश ने अपनी अन्टी से चाकू निकालकर उदित के पेट में चाकू मार दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल होकर ज़मीन पर गिर गया। शिकायत में ये भी कहा गया है कि जब दीपक कुमार शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी मानपुर दत्तराम ने हमलावरो से बचाने का प्रयास किया तो उसके हाथ पर भी चाकू से वार कर उसे भी घायल कर दिया गया। घायल उदित मिश्रा को आनन फानन काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष ने थाना डिलारी पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। बताया गया है कि आरोपी राकेश शर्मा का अपनी सगी भाभी और भतीजी के साथ जमीन संबंधी विवाद न्यायालय में चल रहा है और इसी मुकदमे में घायल उदित मिश्रा उसकी भाभी और भतीजी के साथ में पैरवी कर रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले