
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। दिल्ली एनसीआर में प्रतिदिन हवा जहरीली होती जा रही है इसके चलते लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। एयूआई 300 के करीब है जो प्रदूषण को खतरे की घंटी माना जाता है।
आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में दिवाली से प्रदूषण लोगों पर भारी पड़ रहा है । जिसके चलते लोगों में सांस लेने मैं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । सुबह होते ही नगर वह हाईवे पर धुंध छा जाती है ।प्रदूषण शाम तक और अत्यधिक हो जाती है और साईं 5 बजे के बाद ही धुंध के कारण अंधेरा छा जाता है । यह सब प्रदूषण के चलते हो रहा है। प्रशासन प्रदूषण को कम करने के लिए अनेक तरीके अपना रही है । लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं। नगर औद्योगिक क्षेत्र में एयूआई लगभग 300 के पार पहुँच जाता है । जो आमजन के खतरे की घंटी माना जाता है । प्रदूषण पर काबू पाने के लिये पालिका पद्वारा हाईवे पर पानी छिड़काव की व्यवस्था की है। ताकि सड़क पर धूल न उड़ सके वही उप जिलाधिकारी राकेश कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जाकर किसानों से पराली ने जलाने की अपील की है । सफाई निरीक्षक राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पालिका द्वारा हर रोज हाईवे 91 पर पानी का छिड़काव किया जाता है जिससे धूल मिट्टी ना उड़े और प्रदूषण पर काबू पाया जा सके।ब















