भास्कर समाचार सेवा
बाजपुर। चीनी मिल मंगलवार सुबह 10 बजे से बारिश के पानी से भीग जाने के कारण बंद पड़ी है, जिसको लेकर आक्रोशित किसानों ने चीनी मिल चालू करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया और चीनी मिल को चालू करने की मांग की। किसानों ने बताया कि मंगलवार को सुबह 10 बजे से चीनी मिल बंद पड़ी है। हम लोग यहां पर बरसात में अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना लेकर आए हैं और यहां पर खड़े हैं, लेकिन अभी तक चीनी मिल चालू न होने के कारण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चीनी मिल की जिम्मेदारी है कि गन्ने को बारिश में कैसे बचाना है। मिल कर्मचारी आए दिन कोई ना कोई बहाना ढूंढते रहते हैं, जिसमें किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
चीनी मिल अभी तक चालू नहीं की गई है। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही चीनी मिल चालू नहीं की गई तो सभी आक्रोशित किसान धरने पर बैठे के लिए मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर सोनू, सीवत्ते हसन, फहीम, सफी अहमद, यासीन, अली हसन, मुनीश, बलबीर सिंह, उमेश आदि मौजूद थे।