अज्ञात कारणों से आवासीय छप्पर में लगी आग, खाक हुई गृहस्थी

आग में जलकर राख में तब्दील हुई गृहस्थी

जयसिंहपुर। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनदासपुर के पारा गांव में गुरुवार की रात को रामनरेश यादव पुत्र स्व0 अयोध्या प्रसाद यादव के आवासीय छप्पर में अज्ञात कारण से आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। हल्ला गुहार पर जब तक गांव वाले आग बुझाने पहुंचे। तब तक आग ने आवासीय छप्पर को अपनी आगोश में ले लिया था।

आग से छप्पर धू-धू कर जल रहा था। यह देख रामनरेश और उसके परिजन छाती पीट रो रहे थे। आग से आवासीय छप्पर में रखा सारा सामान और खाने की चीजे रोटी, कपड़ा और मकान सभी जलकर राख हो गए। इसी के साथ घर में रखी मोटरसाइकिल भी जलकर खाक हो गई। जिससे पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है। इस घटना में किसान रामनरेश को लगभग तीन लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल सोम प्रकाश मिश्रा को दी। हल्का लेखपाल सोम प्रकाश मिश्रा से बात करने पर बताया कि घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। पीडि़त परिवारों को सरकार द्वारा हर संभव सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक