घर जा रहे चार दोस्तों के लिए डम्पर बना काल, तीन की दर्दनाक मौत, एक ही हालत गंभीर

कानपुर देहात । उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जनपद में डम्पर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।

डम्पर चालक को पकड़ लिया गया है। जनपद के अकबरपुर थानाक्षेत्र के मड़वाई ग्राम में रहने वाले राम खिलावन का बेटा सोनू, मो. हनीफ का बेटा सलमान, लालू और मनीष अकबफपुर बाजार में परचून की दुकान में काम करते हैं। गुरुवार देर रात वह काम खत्म करके अपने गांव मोटरसाइकिल से जा रहे थे। वह आरटीओ कार्यलय के बाहर से निकल रहे थे कि सामने से आये डम्पर ने उनकी मोटरसाइकिल को रौंद दिया, जिससे चारों दूर जा गिरे। \

हादसे में सोनू, सलमान और लालू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने डम्पर चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मनीष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की जानकारी पर मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राधेश्याम भी पहुंच गये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डम्पर चालक को पकड़ लिया गया है। उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

95 − 86 =
Powered by MathCaptcha