डुप्लीकेट सलमान खान को उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन यह बॉलीवुड के सलमान नहीं है. यह खुद को सलमान खान मानते हैं और उन्हीं की तरह स्टाइल में रहते हैं. यह शक्स सलमान खान का डुप्लीकेट बनकर घुमता और वीडियो बनाता है. लखनऊ में ठाकुरगंज पुलिस ने मशहूर आजम अंसारी को उस समय पकड़ा, जब वो घंटाघर पर सलमान खान का डुप्लीकेट बनकर रील बना रहा था.
पुलिस ने डुप्लीकेट सलमान खान पर शांति भंग की धारा 151 में चालान कर दिया है. दरअसल, आजम अंसारी को सलमान खान समझ उसे देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ जमा हो जाती, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम हो जाता है. हाल में भी वह बिना कपड़ों के लखनऊ के रूमी दरवाजा के पास वीडियो बनाते हुए मिला. इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर किया है.
यूट्यूब पर उसके 1 लाख 67 हजार फॉलोअर्स हैं. इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद ने बताया कि गिरफ्तार सलमान क्षेत्र का रहने वाला है. वह अभिनेता सलमान खान की तरह कपड़े पहनता है. वह तेरे नाम मूवी में जैसी सलमान खान ने एक्टिंग की है, जिस अंदाज में सिगरेट पी थी, उसी अंदाज में चौराहे पर खड़े होकर कपड़े उतार कर एक्टिंग करने लगता है. सिगरेट पीते हुए धुएं के छल्ले बनाता था. इस शक्स के लिए कई जगह पर विरोध किया गया है. पुलिस ने शांति भंग करने का चालान लगया है.
पुलिस ने शांति भंग में उसका चालान किया है. यूट्यूब पर डुप्लीकेट सलमान खान के 1 लाख 67 हजार फॉलोअर्स हैं. उसके वीडियो की व्यू लाखों में है.
खबरें और भी हैं...
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में प्रधानाचार्य हटाए गए, तीन निलंबित
उत्तरप्रदेश, झाँसी, बड़ी खबर
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: जूनियर असिस्टेंट के 2702 पदों के लिए 23 दिसंबर से आवेदन शुरू
करियर, उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : हादसे के 13 दिन बाद 18वें नवजात शिशु ने तोड़ा दम
उत्तरप्रदेश, झाँसी, बड़ी खबर