डयूटी के दौरान पुलिसकर्मी की राइफल से अचानक चली गोली से युवक की मौत, जानें पूरा मामला

पुलवामा । पुलवामा जिले के हाल क्षेत्र में तैनात एक पुलिसकर्मी की सर्विस राइफल से अचानक गोली चलने के कारण एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने एक बयान में कहा कि बुधवार को हाल पुलवामा में ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी की राइफल गलती से चल गई जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बाद में घायल मोहम्मद आसिफ पडरू पुत्र मोहम्मद अयूब पडरू निवासी पोटेरवाल शोपियां ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज किया गया है और पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन