आठ वर्षों के कार्यकाल में सुरक्षा सुशासन समृद्ध और सनातन संस्कृति की बनी पहचान- पूर्व मंत्री

फखरपुर/बहराइच l सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर फखरपुर ब्लाक मुख्यालय पर सेवा सुरक्षा और सुशासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ब्लाक परिसर में सभी विभागों के स्टाल लगाये गये सरकार के आठ वर्षों के कामकाज पर एक झलक रिपोर्ट का डाक्यामेंट्री दिखाई गई लगे स्टाल का लाइव प्रसारण कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा रहे।

मुख्य अतिथि ने फीता काट व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया l उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार के आठ वर्ष के कार्यकाल में सुरक्षा सुशासन समृद्ध और सनातन संस्कृति के क्षेत्र में पहचान बनी है । कार्यक्रम में करीब 42 विभागों के स्टाल लगाया गया, आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन , मनरेगा जाब कार्ड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर की तरफ से चश्मावा दवा वितरण कन्या सुमंगला, विधवा पेंशन के आवेदन कराया गया टेक्निकल अकैडमी डांस ग्रुप लखनऊ की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l

खंड विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम सरकार के आठ वर्षों कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई l सभी विभागों द्वारा समस्याएं सुन कर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जा रहा l

इस मौके पर एस डी एस कैसरगंज आलोक राव, सी एच सी अधीक्षक डा नरेन्द्र सिंह , डॉ एन के सिंह, गौरव वर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह मुन्ना, भीम सिंह कुशवाहा, वाजिद अली, मंडल अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, दिनेश तिवारी, सीताराम पांडे, चंद्रिका प्रसाद मिश्र,प्रमोद सिंह, महेश जायसवाल मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन