कर्तव्य के साथ मानवता भी
चमोली
मतदाताओं की लंबी कतारों में कुछ लोग ऐसे भी थे, जो शरीर से लाचार थे, तो कुछ मानसिक रुप से बीमार भी। किसी को चलने में दिक्कत आ रही थी और लडखडाते कदमों से मतदान केन्द्र की ओऱ आने को बेबस थे। मतदान केंद्रों पर पुलिसकर्मी बेबस, लाचार लोगों व दिव्यांगजनों को सहारा देकर मतदान केंद्र तक लाते-ले जाते नजर आए। इसी का नतीजा रहा कि हर उम्र के लोगों ने मतदान में उत्साह दिखाया। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम न केवल सुरक्षा प्रदान करें, बल्कि सभी की मदद के लिए हाथ बढाएं।