
लखीमपुर खीरी। जिले के गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र में रविवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली। दिन भर की तेज तपिश और चिलचिलाती धूप से जूझ रहे लोगों को उस वक्त कुछ राहत मिली जब देर शाम धूल भरी आंधी ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया।
हालांकि इस आंधी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन धूल के कारण आमजन और खासकर सड़कों पर चलने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तेज हवाओं के साथ उड़ी धूल ने लोगों की आँखों और सांसों में तकलीफ बढ़ा दी।
बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी, जिससे लोगों को उम्मीद थी कि गर्मी का असर कुछ कम होगा। मगर मौसम ने एक बार फिर से अपना रंग बदला और दिन भर सूर्य की तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया। इसी बीच शाम के समय अचानक आई धूल भरी आंधी ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं स्थानीय दुकानदारों, खासतौर पर सड़कों किनारे रेहड़ी और ठेला लगाने वालों के लिए यह आंधी मुसीबत बन गई।
रेहड़ी वाले दुकानदारों का कहना है कि तेज धूल के चलते उनका सारा सामान गंदा हो गया, ग्राहकों की आवाजाही भी कम हो गई और व्यापार पर असर पड़ा। इसके अलावा बाइक, स्कूटी और पैदल चलने वाले लोग भी धूल के कारण रास्ते में परेशान नजर आए।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में इस तरह के मौसम में और भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि लोग सतर्क रहें और धूल भरी आंधी के दौरान घरों में ही सुरक्षित रहें।
जहां एक ओर धूल भरी आंधी ने गर्मी से कुछ राहत दी, वहीं दूसरी ओर राहगीरों और दुकानदारों के लिए यह मुसीबत का सबब भी बनी। स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह करवट ले सकता है।