द्वारिकेश शुगर मिल बहादरपुर ने 13 फरवरी तक का गन्ना मूल्य भुगतान किया


रेड रॉट बीमारी से प्रभावित प्रजाति की बुवाई पर अंकुश का आह्वान
भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़।
द्वारिकेश शुगर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई बहादरपुर ने पेराई सत्र 2022-23 में 13 फरवरी तक खरीदे गये गन्ना मूल्य का भुगतान किया।
चीनी मिल बहादरपुर ने गत पेराई सत्र 2021-22 की एसएपी की दर से दिनांक 7 फरवरी से 13 फरवरी तक खरीदे गये गन्ने का गन्ना मूल्य 15 करोड़ 73 लाख 22 हजार का भुगतान सम्बन्धित समितियों को भेज दिया है। द्वारिकेश चीनी मिल के अध्यासी एसपी सिंह ने बताया कि बहादरपुर इकाई ने सत्र 2022-23 का दिनांक 13 फरवरी 2023 तक क्रय किए गये गन्ने का गन्ना मूल्य 24300.86 लाख रुपये का भुगतान सम्बन्धित गन्ना समितियों में भेज दिया। एसपी सिंह ने किसानो से अनुरोध किया कि वे चीनी मिल को जड़,पत्ती, अगोला,मिट्टी रहित ताजा गन्ने की आपूर्ति करें। इसके अलावा उन्होंने कृषकों से अपील कि चालू बसंत कालीन गन्ना बुवाई में गन्ना प्रजाति को० 15023, को० 0118,को० 98014, कोलख 14201 आदि की ही बुवाई करे। साथ ही गन्ना प्रजाति को० 0238 में रेडराॅट बीमारी के प्रकोप के कारण इसकी बुवाई कम से कम कर बीज शोधन के उपरांत ही बुवाई करे। तथा सहफसली खेती कर अपनी आय में बढ़ोतरी करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक