रामसनेहीघाट बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत भानपुर चौराहा पर ई-रिक्शा पलटने से उसमे सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची बनी कोडर की एंबुलेंस ने सभी घायलों को सी एच सी में भर्ती करा दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के विश्वनाथ विहार (भानपुर चौराहा) पर दोपहर में ई रिक्शा पर सवार चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हादसा उस वक्त हुवा जब ई रिक्शा चालक की लापरवाही से अचानक पलट गया सूचना पर पहुंची एंबुलेंस 108 यूपी 32 बीजी 9683 जिसमें 22 वर्षीय राम शंकर पुत्र शिव प्रसाद निवासी जरौली थाना असंद्रा व 30 वर्षीय कुसुम पत्नी कृपाराम निवासी सैदखानपुर थाना दरियाबाद व 7 वर्षीय उर्मिला पुत्री कृपाराम सैदखानपुर तथा 11 वर्षीय जीतू पुत्री विक्रम निवासी खजुरिया थाना दरियाबाद को सी एच सी बनीकोडर में ईएमटी सौरभ गुप्ता व पायलट संतोष कुमार द्वारा भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर आरके सिंह राठौर ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल राम शंकर पुत्र शिव प्रसाद को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।