राजस्थान-एमपी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, प्रतापगढ़ बना केंद्र

प्रतापगढ़/मंदसौर : गुरुवार सुबह राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले और मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई, जिसकी पुष्टि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने की है।

भूकंप का केंद्र राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। इसका असर सीमावर्ती क्षेत्रों में भी देखा गया, खासकर मंदसौर जिले के पिपलियामंडी और मल्हारगढ़ क्षेत्र में।

सुबह 10:07 बजे महसूस किए गए झटके
गुरुवार सुबह ठीक 10:07 बजे पिपलियामंडी, मल्हारगढ़, कनघट्टी और अमरपुरा समेत आसपास के गांवों में लोगों ने हल्के झटके महसूस किए। रेवास-देवड़ा क्षेत्र में भी कंपन दर्ज किया गया, जिससे लोग घरों से बाहर निकल आए।

प्रतापगढ़ के कई इलाकों में झटकों का असर
प्रतापगढ़ शहर के नई आबादी, सदर बाजार, एरियापति, वाटर वर्क्स, बड़ा बाग कॉलोनी और मानपुर सहित कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटकों के बाद स्थानीय लोगों में अल्पकालिक दहशत का माहौल बन गया, हालांकि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

25 साल बाद फिर महसूस हुआ भूकंप
स्थानीय निवासियों के अनुसार, करीब 25 साल पहले, वर्ष 2000 के आसपास इस क्षेत्र में आखिरी बार इस तरह के झटके महसूस किए गए थे। इस लिहाज से यह घटना लोगों के लिए अप्रत्याशित रही।

प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और अब तक किसी नुकसान की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक