भास्कर समाचार सेवा
इटावा। राष्ट्र के विकास में राजस्व के माध्यम से सर्वाधिक योगदान करने वाला वैश्य समाज है, रोजगार के साधन भी प्राथमिकता के आधार पर कराता है। यूपी में वैश्य समाज की आबादी 16 प्रतिशत है जिसमे वैश्य समाज के सात उपवर्ग विद्यमान हैं। सामाजिक सांस्कृतिक एंव धार्मिक क्षेत्र में वैश्य वन्धुओं के सशक्त हस्ताक्षर हैं लेकिन राजनैतिक क्षेत्र में सर्वाधिक उपेक्षित होने के कारण इसी वर्ग का आर्थिक शोषण व उत्पीड़न होता है।
उक्त बात अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्ता ने लाइनपार स्थित व्यापारी नेता राम शरण गुप्ता के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का 18 व 19 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय एंव प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन व अभिनन्दन समारोह का आयोजन देव गार्डन वर्मा चौराहा बांदा रोड फतेहपुर में किया गया है। सम्मेलन में देश ब प्रदेश के सक्रिय व महत्वपूर्ण कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने जनपद के समस्त वैश्य समाज के लोगों से कार्यकर्ता सम्मेलन व अभिनन्दन समारोह में भाग लेने की अपील की है। प्रेसवार्ता में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद पदाधिकारी उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...