जयपुर। राजस्थान चुनाव नजदीक है ऐसे में प्रदेश में ईडी सक्रीय नजर आ रही है। इस बार ईडी के निशाने पर कोई और नहीं बल्कि राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा नजर आ रहे हैं। राजस्थान में हुए पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम आज सुबह से ही एक्टिव नजर दिखाई दी। जिसको लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर ईडी ने छापेमारी की ।
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा। उनके जयपुर स्थित सरकारी आवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की। इसी के साथ उनके सीकर स्थित निजी निवास पर भी टीम पहुंची। ये कार्रवाई राजस्थान में हुए पेपर लीक मामले को लेकर की गई है।
गोविंद सिंह डोटासरा के घर छापा
गोविंद सिंह डोटासरा पर पहले भी पेपर लीक मामले में आरोप लगाए गए थे। ईडी की टीम फिलहाल डोटासरा और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। डोटासरा की गिनती राजस्थान के बड़े कांग्रेसी नेताओं में होती है। वे इससे पहले गहलोत कैबिनेट में प्राइमरी और सेकेंडरी एजुकेशन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रह चुके हैं। राजस्थान में चुनावों से पहले ईडी सक्रिय है और इसे लेकर कांग्रेस बीजेपी पर एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
सीएम गहलोत ने किया ट्वीट
बता दें कि ईडी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम में कथित अनियमितताओं के मामले में समन जारी कर 27 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसे लेकर ट्वीट कर ” दिनांक 25/10/23 राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियाँ लॉंच, दिनांक 26/10/23 राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहाँ ED की रेड, मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन, अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज़ इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके।”