राहुल की रिक्वेस्ट पर ED ने दी मोहलत, सोनिया गांधी की तबीयत के चलते पोस्टपोन करवाई पूछताछ

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अब सोमवार को पूछताछ होगी। राहुल की अपील पर एजेंसी ने पूछताछ 3 दिन के लिए टाल दी है। राहुल को गुरुवार के ब्रेक के बाद शुक्रवार को ED के दफ्तर पहुंचना था, लेकिन कांग्रेस नेता ने मां सोनिया गांधी की खराब तबीयत का हवाला देकर जांच एजेंसी से पूछताछ पोस्टपोन करने की अपील की। इसे ED ने मान लिया। ED राहुल को सोमवार को पूछताछ के लिए आने के संबंध में नया समन जारी करेगी।

एक तरफ जहां ED अधिकारी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं हैं

अब तक राहुल से 3 दिनों में 30 घंटे पूछताछ हुई है। एक तरफ जहां ED अधिकारी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं हैं, वहीं राहुल गांधी खुद भी कहने लगे कि लगता है अब यहां रोज आना पड़ेगा, क्योंकि पूछताछ लंबी चलेगी।

ED की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है

दूसरी तरफ, राहुल से ED की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस को लगने लगा है कि ED राहुल गांधी को गिरफ्तार कर सकती है। ऐसे में पार्टी गुरुवार को 8 राज्यों में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। ज्यादातर राज्यों में राज भवन का घेराव किया गया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल हुआ।

रेणुका चौधरी पुलिसकर्मी के साथ गलत तरीके से आई पेश

गुरुवार को हैदराबाद में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़कर खींचा। रेणुका के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। रेणुका ने अपनी सफाई में कहा- मैंने हमला नहीं किया। मैंने बैलेंस खो दिया था इसलिए मैंने उससे कहा कि यदि आप हिले, तो मुझे खुद को गिरने से बचाने के लिए आपको पकड़ना होगा। मैं उस आदमी से माफी मांगूंगी। राज्यसभा सांसद ने यह भी कहा कि हमारे साथ बदसलूकी करने के लिए पुलिस भी माफी मांगे। हमारे आसपास इतने सारे पुरुष पुलिसकर्मी क्यों थे?

राहुल बोले- जितने सवाल हों, आज ही पूछ लो

राहुल गांधी और कांग्रेस ED पर परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि ED केंद्र के कहने पर राहुल को रोज बुलाकर परेशान कर रही है। पूछताछ के दूसरे दिन राहुल ने अधिकारियों से नाराजगी में कहा था कि उन्हें जितने भी सवाल पूछने हैं, आज ही पूछ लें, बार-बार बुलाकर परेशान न करें। इससे हमारे कार्यकर्ता भी परेशान हो रहे हैं।

ED की पूछताछ के दौरान राहुल गांधी के बयानों पर मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा ने प्रतिक्रिया दी। दरअसल, कहा जा रहा है कि नेशनल हेराल्‍ड केस में पूछताछ के दौरान राहुल गांधी ने ट्रांजेक्शन में पार्टी के दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा का नाम लिया था। राहुल गांधी के मुताबिक, AJL और यंग इंडिया के बीच हुई लेनदेन के तमाम ट्रांजेक्शन मोतीलाल वोरा ही देखते थे।

कांग्रेस नेतृत्व गलत नहीं हो सकता

एक इंटरव्यू में अरुण वोरा ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनका मानना ​​​​है कि राहुल गांधी उनके पिता के खिलाफ इस तरह के आरोप नहीं लगा सकते। ये निराधार आरोप हैं। कांग्रेस नेतृत्व गलत नहीं हो सकता और न ही वोराजी।

दीपेंद्र हुड्डा नजरबंद हुए

दिल्ली में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को दिल्ली पुलिस ने उनके घर में ही नजरबंद कर दिया। इस बीच, गुरुवार को हिरासत में लिए गए सचिन पायलट ने भी केंद्र पर निशाना साधा है। पायलट ने कहा- पिछले 8 साल से लगातार सभी एजेंसियों का दुरूपयोग करके नेताओं की आवाज को दबाया जा रहा है। हम गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह कर सरकार पर दबाव बनाएंगे, ताकि एजेंसियों का दुरूपयोग बंद करे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें