अमित शुक्ला
उन्नाव। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की बिगड़ी शैक्षणिक व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए बेशिक शिक्षा अधिकारी ने कमर कस ली है। इसके चलते बीएसए द्वारा हर रोज विद्यालयों में औचक निरीक्षण करके स्कूलों में मिली अव्यवस्थाओं और कमियों पर कार्रवाई की जा रही है। स्कूलों में बिना किसी सूचना के जाकर विद्यालयों की स्थिति परखने के साथ छात्र-छात्राओं से सवाल जवाब कर शैक्षणिक हालातों का पता लगाने का काम निरन्तर बीएसए द्वारा किया जा रहा है।
मंगलवार को लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी रखते हुए बीएसए बीके शर्मा ने सबसे पहले बिछिया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कोरारीखुर्द का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे और पंजीकृत 101 बच्चों में 52 की उपस्थिति पाई गई जबकि विद्यालय का भौतिक परिवेश असंतोषजनक मिला। इसके बाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भुंभवार में शिक्षामित्र जगमा पाल बिना सूचना के गायब मिली। जिस पर बीएसए ने एक दिन का वेतन काट कर पुनरावृत्ति न होने की चेतावनी दी। प्राथमिक विद्यालय बेहटा नथई सिंह में गंदगी व दूसरी सुविधाओं का हाल बेहद खराब मिला। बच्चों की संख्या भी कम रही।
उच्च प्राथमिक विद्यालय बेहटा नथई सिंह में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। छात्र पहाड़ा व गिनती सुनाने कमजोर मिले। जिस पर प्रधान शिक्षिका को 15 दिन का अवसर प्रदान करके सुधार का निर्देश दिया गया।