उन्नाव : बच्चो को स्वेटर वितरण कर बोले, अरुण दीक्षित-शिक्षा ही जीवन के विकास की कुंजी है

अमित शुक्ला 

उन्नाव। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में विकास खंड सिकंदरपुर करन की न्याय पंचायत बदरका के उच्च प्राथमिक विद्यालय बदरका एवं प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय  छेरिया मे निशुल्क स्वेटर वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष प्रतिनिधि  अरुण दीक्षित एवं विकासखंड सिकंदरपुर करन की खंड शिक्षा अधिकारी मधुलिका बाजपेई द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति एवं अभिभावकों की उपस्थिति में निशुल्क स्वेटर वितरण किया गया।

इस अवसर पर अरुण दीक्षित ने छात्रों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन के विकास की कुंजी है इसलिए सभी छात्र-छात्राएं शिक्षा के महत्व को समझें साथ ही अभिभावक भी इसमें अपने बच्चों और शिक्षकों के सहयोग के भागीदार बने।

खंड शिक्षा अधिकारी मधुलिका बाजपेई ने छात्रों एवं शिक्षकों को शिक्षा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा सफल जीवन का यही मूल हैं जिनकी बुनियाद पर सुखमय जीवन टिका है और शिक्षक इस की पहली कड़ी है जो छात्र के भविष्य को संभालती है इसलिए शिक्षक सदैव अपने कर्तव्य को स्मरण रखें जिससे देश के कर्णधारो का भविष्य उज्जवल हो। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ठाकुर दीन, सुनील वर्मा, स्वर्ण लता, गजाला परवीन, ज्योति तिवारी, राकेश शुक्ला, आलोक व सैकड़ों की तादाद में अभिभावक व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे ने किया एवं उक्त कार्यक्रम का संयोजन विकासखंड सिकंदरपुर करण के समन्वय योगेंद्र प्रताप सिंह व न्याय पंचायत बदरका के  संकुल प्रभारी मनोज यादव ने किया।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

1 + 7 =
Powered by MathCaptcha