
अंग्रेजी शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे निर्धन परिवार के बच्चे भी: पांडेय
भास्कर समाचार सेवा
पिथौरागढ़। भ्रमण पर पंहुचे पिथौरागढ़ शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने रविवार को विकास खंड पिथौरागढ़ के अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित राजकीय इंटर कॉलेज थरकोट में आयोजित कार्यक्रम में अटल उत्कृष्ट विद्यालय का जिले में शुभारंभ किया। जिले में प्रत्येक विकास खण्ड में 2, कुल 16 अटल उत्कृष्ट विद्यालय सरकार की ओर से खोले जा रहे हैं, जिसमें से 10 विद्यालयों की सीबीएससी से मान्यता भी प्राप्त हो गई है। इन सभी अटल आदर्श विद्यालयों का रविवार को प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री ने उद्घाटन किया। अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज थरकोट में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में अपने संबोधन में विद्यालयी शिक्षा मंत्री ने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोलने का सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि प्रदेश के हर एक उस गरीब परिवार के बच्चे को भी बेहतर से बेहतर शिक्षा अर्थात अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्राप्त हो सके। जिसमें हर किसी को आसानी से अब आधुनिक वक्त की मांग के अनुसार शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इन चयनित अटल उत्कृष्ठ विद्यालय में अब सीबीएससी से मान्यता प्राप्त होने के कारण विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण व्यवस्था संचालित होगी जिससे निर्धन परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी भाषा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। इस अवसर पर उपस्थित विधायक पिथौरागढ़ चंद्रा पंत ने कहा कि शिक्षा का विकास होकर ही समाज का विकास होगा। उन्होंने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों से यहां के दूरस्थ क्षेत्रों तक के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप, पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल ने बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से इन विद्यालयों के खुलने से यहां के दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम में विधायक पिथौरागढ़ चंद्रा पंत, अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा, जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप, पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह, अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोमल मेहता,अध्यक्ष दुग्ध संघ विनोद भट्ट, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत वीरेन्द्र बोहरा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष के एस वल्दियत,अपर निदेशक शिक्षा कुमाऊ रघुनाथ आर्य, संयुक्त मजिस्ट्रेट नंदन कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ए के गुसाईं समेत क्षेत्र के ग्राम प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य, स्थानीय नागरिक आदि उपस्थित रहे। वर्चुवल के माध्यम से विधायक गंगोलीहाट मीना गंगोला व अन्य जन प्रतिनिधि व अधिकारी व अन्य भी जुड़े रहे।














