सीतापुर में बजरंगदल कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में फूंका पुतला

महमूदाबाद, सीतापुर। कर्नाटक में हुई बजरंगदल कार्यकर्ता की निर्मम हत्या के विरोध में विहिप द्वारा रामकुंड चौराहे पर पटेल प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन कर हत्यारों के खिलाफ नारेबाजी की गई तथा आतंकवाद का पुतला फूंका गया। मां संकटा देवी मंदिर से रामकुंड चौराहे तक कार्यकर्ताओं द्वारा मार्च किया गया। मालूम हो कि गत दिनों कर्नाटक में बजरंगदल कार्यकर्ता हर्ष शर्मा की जेहादियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या के विरोध में रविवार की दोपहर विहिप के विभाग सहमंत्री कृतार्थ मिश्र की अगुवाई में मां संकटा देवी मंदिर परिसर में इस्लामिक आतंकवाद का पुतला हांथ लेकर रामकुंड चौराहे तक जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की।

रामकुंड चौराहे पर पहुंचकर घटना का निंदा करते हुए इंस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका गया। इस दौरान जिला सहमंत्री हरीश मिश्र, जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख पंकज पांडेय, नगर अध्यक्ष दक्ष पांडेय, योगेंद्र प्रताप सिंह, रमाकांत रस्तोगी, पंकज वर्मा, शिवम हिमालय श्रीवास्तव, विशाल गुप्त, रवि प्रकाश, संतोष कुमार, विपिन सिंह, राहुल सैनी, हिमांशु राजपूत, गोविंद, ओमकार सिंह, शिवकुमार, सौरभ सिंह, अक्षय वर्मा, प्रतीक सोनी, सोनू वर्मा, टिंकू नाग, ज्ञानू मधुकर, अंकित वर्मा, मोहित राठौर, लकी श्रीवास्तव सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

83 − 76 =
Powered by MathCaptcha