
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। जिले भर में अमन चैन के साथ लोग ईद का त्यौहार मना रहे हैं ।कोरोना काल के 2 साल के बाद खुले में नमाज पढ़ी गई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी जिलेभर में ईद का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सिकंदराबाद ईदगाह पर सुबह 7:15 बजे ईदगाह में मौलाना अरशद ने ईद की नमाज अदा कराई। इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों से अल्लाह द्वारा बताए गए नेकी के रास्ते पर चलने को कहा साथ ही गरीब बेसहारा लोगों की मदद करने, गुनाहों से बचने की तकरीर कराई। बाद में उन्होंने देश में अमन चैन भाईचारे के लिए दुआ कराई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।इस दौरान सुरक्षा को लेकर एसडीएम राकेश कुमार, सीओ सुरेश कुमार, कोतवाल जितेंद्र कुमार,ईओ विनोद कुमार समेत प्रशासनिक अमला ईदगाह के आसपास मौजूद रहा।











