ईदगाह सहित मस्जिदों में अदा की गई ईद उल फितर की नमाज़

भास्कर समाचार सेवा
मिलक। कोतवाली क्षेत्र में ईद उल फितर का त्यौहार शांतिपूर्ण सौहार्द के साथ मनाया गया इस मौके पर उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी तथा कोतवाली प्रभारी मय फोर्स के क्षेत्र में निरीक्षण करते रहे। मंगलवार को ईद उल फितर के त्यौहार के मौके पर नगर स्थित ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज 9:00 बजे मुफ्ती नजफ़ अली ने अदा कराई, इसी क्रम में तहसील क्षेत्र के मोहल्ला नसीराबाद स्थित मस्जिद में हाफिज अब्दुल वहीद ने ईद उल फितर की नमाज 8:30 बजे अदा करावाई वहीं ग्राम इस्लामनगर, नया गांव, जालिफ नगला, क्योरार, धनेली पूर्वी, निस्वी, भैसोड़ी शरीफ, धर्मपुरा, बेहटा, सिर्रा, रौरा कला, खाता नगरिया, सिंगरा आदि ग्रामों की मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। इस दौरान ईद का सहित मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज के दौरान मुल्क में अमन चैन शांति के लिए दुआएं खेर की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन के क्षेत्र में कड़े इंतजाम रहे। उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी धर्म सिंह मार्छाल, कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज सुरेश चंद पुलिस बल के साथ ईदगाह सहित अन्य मस्जिदों पर मुस्तैदी से तैनात रहे।

खबरें और भी हैं...