शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई ईद उल फितर की नमाज 

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। ईद उल फितर की नमाज को जहां जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से अदा कराने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रहा था तो वही पुलिस व्यवस्था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तमाम जिला प्रशासन के लोगों की मौजूदगी में ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई । जनपद में जहां कई मस्जिदों में 7:00 बजे से लेकर 7:30 बजे तक ईद उल फितर की नमाज अदा की गई तो वही ज्यादातर ईदगाह में 8:00 बजे ईद उल फितर की नमाज को अदा किया गया।  नमाज अदा करने के उपरांत तमाम मौलानाओं ने देश के अमन चैन और शांति के लिए दुआ की गई है। गौरतलब है कि ईद उल फितर  और परशुराम जयंती के पर्व को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा तमाम तरह के इंतजाम किए गए थे। वही पर्व से पहले जगह-जगह पीस मीटिंग का आयोजन कर ईद की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से अदा करने का जो प्रयास जिला प्रशासन कर रहा था। उसी को ध्यान में रखते हुए डासना, मसूरी, कैला भट्टा, सहीद नगर, पसोंडा, नाहल, कल्लू गढ़ी, विजयनगर, मिर्जापुर, मुरादनगर, मोदीनगर, फरीदनगर, भोजपुर में ईद उल फितर की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से अदा किया गया है। इस बीच नमाज के अदा करने के उपरांत मौलानाओं ने देश की शांति अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआएं भी की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक