संपत्ति को लेकर बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या

भास्कर समाचार सेवा

गाज़ियाबाद। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में हिंडन नहर बैराज के पास कनावनी के जंगल से 22 अप्रैल को व्यक्ति का शव लहूलुहान हालत में मिला था। जिसकी पहचान के बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से इस मामले की गुत्थी को सुलझा कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो मृतक का भाई है यह हत्या संपत्ति के लालच में की गई थी। एसपी सिटी द्वितीय ज्ञान सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मृतक की पहचान अंकुर पाल (26 वर्ष) पुत्र प्रेमपाल निवासी 536 शिवपुरी विजय नगर गाजियाबाद के रूप में हुई थी।इस मामले में इंदिरापुरम पुलिस ने 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। 26 अप्रैल मंगलवार पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस अधीक्षक द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना इंदिरापुरम प्रभारी के साथ एक टीम बनाई थी टीम ने जांच पड़ताल परिवार की तलाश की गई थी और मृतक के परिवार वालों को सूचना दी गई थी। मृतक के भाई ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस तथा मुखबिर से मिली जानकारी के बाद मृतक के भाई तेजपाल पुत्र प्रेमपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। थोड़ी सी कड़ाई करने पर वह टूट गया और उसने हत्या करना कबूल कर लिया। बाद में उसकी निशानदेही से घटना प्रयुक्त पंचर लगाने वाला सुआ बरामद कर लिया जिससे हत्या की गई थी। मृतक की मोटरसाइकिल सुजुकी,लैपटॉप पानी बोतल, लंच बॉक्स भी आरोपी से बरामद कर लिया गया। कड़ी पूछताछ में हत्या आरोपी तेजपाल ने बताया कि उसका विजयनगर गोविंदपुरम तथा नोएडा में स्थित प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर विवाद था तथा इसको समझाने के लिए बात चल रही थी। लेकिन भाई पूरी संपत्ति पर अपना कब्जा करना चाहता था। दोनों भाइयों में कई बार कहासुनी भी हुई। तेजपाल ने अपने भाई अंकुर को रास्ते से हटाने के लिए एक योजना बनाई और योजना के अनुसार बहाना बनाकर उसे कनाबनी बैराज पर बुला लिया गया। इसके बाद दोनों बाइक से जंगल में सुनसान जगह पर ग्रे जहां उसने पीछे से अपने भाई के सीने में सुआ घुसा कर सीना गोद डाला और शव झाड़ियों में फेंक कर मौके से फरार हो गया। भाई की हत्या के आरोप में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले