जतीपुरा में सपरिवार ब्रज प्रवास कर रहे वृद्ध श्रद्धालु की हृदयाघात से मौत,

  • गोवर्धन में नहीं मिल सका प्राथमिक उपचार

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा (गोवर्धन) पूना महाराष्ट्र से सपरिवार ब्रज भ्रमण करने आए वृद्ध श्रद्धालु की हृदयाघात से मृत्यु हो गई। श्रद्धालु परिवार बीते तीन दिन से जतीपुरा के एक गेस्ट हाउस में सपरिवार रुका था।
महाराष्ट्र के पूना निवासी जितेंद्र कांति लाल शाह 73 वर्ष अपने पुत्र अमीश जितेंद्र शाह , पुत्रवधू रीमा अमीश शाह व पोत्री नित्या के साथ बीते तीन दिन पूर्व जतीपुरा आकर एक गेस्ट हाउस में ठहरे थे। परिवार प्रतिदिन गिरिराज पूजा आदि में जुटा था। बताया गया की रविवार दोपहर में गेस्ट हाउस के कमरे में पूजा अर्चना के दौरान जितेंद्र कांति लाल शाह के सीने में थोड़ा दर्द हुआ तो वो बैठ गए। तबियत खराब देख परिजन स्थानीय सहयोगी की मदद से जितेंद्र शाह को उपचार के लिए गोवर्धन निजी हॉस्पिटल पर लाए मगर प्राथमिक उपचार भी न मिलता देख तुरंत मथुरा ले गए। मथुरा में चिकित्सकों ने जितेंद्र कांति लाल शाह 73 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। देर शाम उनके पुत्र व पुत्रवधू ने गोवर्धन के शमशान में अपने पिता का अंतिम संस्कार कर दिया। गोवर्धन में प्राथमिक उपचार न मिल पाने के कारण श्रद्धालु की मौत पर उनके परिजन आहत है। उनके स्थानीय सहयोगी श्रेयस ने बताया की अगर प्राथमिक उपचार मिल जाता तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक