अलाव से लगी आग में झुलसकर बुजुर्ग की मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

राख में तब्दील हुआ छप्परनुमा मकान

जयसिंहपुर-सुलतानपुर। बीते बुधवार की रात हो रही कड़ाके की ठण्ड से अलाव जला कर अपने छप्परनुमा मकान में बैठे बुजुर्ग की आग लगने से झुलसकर मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिये भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के हमजाबाद गाँव मे बुधवार की देर रात करीब 1.30बजे 75 वर्षीय बुजुर्ग खियाली सुत कल्पी के छप्पर नुमा मकान में अलाव से आग लग गई। जिसमें बुजुर्ग खियाली की आग से झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग खियाली अकेले ही अपने छप्परनुमा मकान में रहते थे और पड़ रही कड़ाके की ठण्ड से बचाव के लिये अलाव जलाकर उसी छप्पर में बैठे रहते थे। किसी तरह बीती रात उनके छप्पर में आग लग गई। जिसमें वह आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए और  घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। गुरुवार की सुबह उठे ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी हुई तो जाकर देखा तो उनका शव बुरी तरह से आग से झुलसा पाया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली जयसिंहपुर को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर तहसील प्रशासन ने पहुंचकर स्थिति का आकलनकर पीडि़त परिवार को यथासम्भव मदद का भरोसा दिलाया।गांव के लोगों ने बताया कि मृतक की पत्नी का देहान्त पहले ही हो चुका है। संतानों में बेटा घिसियावन रोजी रोटी के लिए शहर में रहकर नौकरी करता है तो बेटी अपने ससुराल में है। दोनों को सूचना दे दी गई है।

खबरें और भी हैं...