यूपी के बुजुर्ग के साथ एमपी में लूट: कार सवार बदमाशों ने पीड़ित की बाइक छीन हुए फरार

[ पीड़ित बुजुर्ग ]

मोंठ,झांसी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुम्हरिया निवासी ठाकुरदास के साथ मध्य प्रदेश के इंदरगढ़ पास में लूट की वारदात हुई। बदमाशों ने दिनदहाड़े उनकी मोटरसाइकिल छीन ली और धमकाते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने मोंठ थाना पुलिस को लिखित शिकायत देकर और न्याय की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, ठाकुरदास अपनी बाइक से मध्य प्रदेश के इंदरगढ़ जा रहा था। जैसे ही वह कालीपुरा और दतिया के बीच पहुंचा, तभी एक चार पहिया वाहन में सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल में जोरदार लात मारकर उसे गिरा दिया और उसकी बाइक लूट ली। लूटपाट के बाद बदमाश धमकाते हुए मौके से फरार हो गए।

लूट की इस वारदात से ठाकुरदास भयभीत और परेशान हैं। उसने मोंठ कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना देते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने पुलिस से जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन