
[ पीड़ित बुजुर्ग ]
मोंठ,झांसी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुम्हरिया निवासी ठाकुरदास के साथ मध्य प्रदेश के इंदरगढ़ पास में लूट की वारदात हुई। बदमाशों ने दिनदहाड़े उनकी मोटरसाइकिल छीन ली और धमकाते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने मोंठ थाना पुलिस को लिखित शिकायत देकर और न्याय की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, ठाकुरदास अपनी बाइक से मध्य प्रदेश के इंदरगढ़ जा रहा था। जैसे ही वह कालीपुरा और दतिया के बीच पहुंचा, तभी एक चार पहिया वाहन में सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल में जोरदार लात मारकर उसे गिरा दिया और उसकी बाइक लूट ली। लूटपाट के बाद बदमाश धमकाते हुए मौके से फरार हो गए।
लूट की इस वारदात से ठाकुरदास भयभीत और परेशान हैं। उसने मोंठ कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना देते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने पुलिस से जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।