बुजुर्ग महिला से मारपीट: सीओ से की शिकायत, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

मोंठ (झांसी)। थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हरौली में विगत 27 फरवरी को कुछ लोगों ने बुजुर्ग महिला से मारपीट कर दी। इसकी शिकायत मोंठ थाने में की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई तो सीओ की शरण ली है।

ग्राम बम्हरौली निवासी मुन्नी देवी पत्नी रामकुमार, ने सीओ को लिखित शिकायत देकर बताया कि विगत 27 फरवरी को समय करीब साढे आठ बजे रात में वह अपने घर पर थी। तभी मोहल्ले के ही कुछ लोग आए और बच्चों के विवाद को लेकर उनसे गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने मना किया तो उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है।

पीड़िता ने बताया कि उसने 28 फरवरी को इसकी शिकायत मोंठ पुलिस से की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसने क्षेत्राधिकारी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट