बुजुर्ग महिला से मारपीट: सीओ से की शिकायत, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

मोंठ (झांसी)। थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हरौली में विगत 27 फरवरी को कुछ लोगों ने बुजुर्ग महिला से मारपीट कर दी। इसकी शिकायत मोंठ थाने में की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई तो सीओ की शरण ली है।

ग्राम बम्हरौली निवासी मुन्नी देवी पत्नी रामकुमार, ने सीओ को लिखित शिकायत देकर बताया कि विगत 27 फरवरी को समय करीब साढे आठ बजे रात में वह अपने घर पर थी। तभी मोहल्ले के ही कुछ लोग आए और बच्चों के विवाद को लेकर उनसे गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने मना किया तो उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है।

पीड़िता ने बताया कि उसने 28 फरवरी को इसकी शिकायत मोंठ पुलिस से की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसने क्षेत्राधिकारी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन