
भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद। थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह 7 बजे के करीब घटना है बदमाशों ने डीएलएफ कॉलोनी में एक महिला के कान के कुंडल लूटने के लिए झपट्टा मारा और कुंडल लूट कर ले गए। इस घटना में महिला के कान लहू लहान हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार थाना शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली डीएलएफ कॉलोनी के ब्लॉक बी1-26 आशा गुप्ता पत्नी स्वर्गीय सुरेश चंद गुप्ता के झपट मारो ने कान के कुंडल झपट लिए। इस घटना में एक कान बुरी तरह से जख्मी हो गया। पीड़ित महिला बेटा निकुल ने बताया घर के 10 कदम की दूरी पर एक युवक ने बाइक खड़ी करके पैदल सामने से आया और कानों में झपट्टा मारकर एक कुंडल लूट कर फरार हो गया हम दो बार चौकी पर गई लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला। इस संबंध में पीड़ित महिला की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। एसीपी शालीमार गार्डन ने बताया कि ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मीडिया के माध्यम से ही बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात संज्ञान में आई है पीड़ित महिला से संपर्क कर तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलास कर कार्रवाई की जाएगी।