चुनाव 2022: रीता बहुगुणा के बेटे हो सकते है भाजपा छोड़ सपा में शामिल

भाजपा के लिए लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र सिरदर्द बना हुआ है। पार्टी के दर्जनों नेता इस सेफ सीट से दावेदारी कर रहें हैं। हालांकि पार्टी ने अभी तक इस सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। लेकिन खबर है कि इस सीट से टिकट नहीं मिलने पर भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक की सपा में शामिल हो सकते हैं। रीता बहुगुणा जोशी ने मयंक जोशी के लिए भाजपा से लखनऊ के कैंट विधानसभा सीट से टिकट मांग रही है।

खबर है कि कैंट विधानसभा सीट का टिकट कन्फर्म नहीं होने की वजह से मयंक पार्टी से नाराज है। इससे पहले वो अखिलेश यादव से मुलाकात भी कर चुके हैं। माना जा रहा है कि अगर मयंक समाजवादी पार्टी ज्वाइन करते हैं तो फिर समाजवादी पार्टी कैंट सीट से मयंक को मैदान में उतार सकती है। कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव को भी कैंट के लिए जिताऊ उम्मीदवार की तलाश है और मयंक इस पर खरा उतरते हैं।

सपा नेता ने किया दावा- आज ही ज्वाइन कर सकते हैं सपा

समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन चांद ने दावा किया है कि मयंक आज शाम तक समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। इसको लेकर आज लखनऊ स्थित सपा के दफ्तर में महत्वपूर्ण नेताओं को बुलाया भी गया है।

मयंक ने रखी भाजपा के सामने एक शर्त

सुत्रों की माने तो मयंक ने भाजपा के सामने शर्त रखी है कि अगर उन्हें लखनऊ कैंट का टिकट नहीं उन्हें नही देती तो फिर किसी भी नए कार्यकर्ता और पदाधिकारी को भी यहां से उम्मीदवार ना बनाया जाए। यह सीट कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक को दे दिया जाए। अगर बृजेश पाठक यहां से चुनाव लड़ते हैं तो वो भाजपा में ही रहेंगे, वरना किसी और को मिलता है तो पार्टी छोड़ सपा में शामिल हो जाएंगे।

रीता ने बेटे के टिकट के लिए सांसदी छोड़ने का दिया था ऑफर

करीब दो सप्ताह पहले रीता रीता बहुगुणा जोशी ने दिल्ली में मीडिया से कहा था कि “मेरा बेटा 12 साल से बीजेपी में काम कर रहा है। ऐसे में उसने टिकट मांगा है। यह उसका अधिकार भी है। ” रीता ने कहा था कि उनके बेटे ने लखनऊ कैंट से टिकट मांगा है। अगर पार्टी उनके बेटे को टिकट देती है, तो वे सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं वो 2024 लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें