चुनाव प्रचार : कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रियंका गांधी कर रही रोड शो, जनता से की वोट की अपील  

प्रयागराज। उत्तर- प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने काम में काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को अपने पैतृक घर संगमनगरी के स्वराज भवन पहुंच चुकी है। यहां पर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो शुरू किया गया हैं। खास बात यह है कि उनका रोड शो स्वराज भवन के आसपास ही हो रहा है, यानी वह अपने पड़ोसियों से वोट मांग रही हैं।

प्रियंका शहर उत्तरी के प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह के समर्थन में रोड शो कर रही हैं। प्रियंका गांधी का रोड शो सुबह 10 बजे स्वराज भवन से शुरू हुआ। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, लक्ष्मी टाकीज चौराहा से नेतराम चौराहा तक लोगों के घर-घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगेगी।

सीएम योगी भी करेंगे रोड शो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज प्रयागराज में रोड शो करेंगे। रोड शो लगभग 500 मीटर की होगी प्रयागराज महानगर के शहर पश्चिमी विधानसभा के क्षेत्र में निकाली जाएगी जो नंदी चौराहा से शाम 4:30 बजे शुभारंभ होगी। शिव मिष्ठान भंडार दुर्गा मंदिर, जगमाल हाथा चकिया मोड़ कर्बला तिराहा ,बनर्जी तिराहा, कर्बला चौराहा, मछली बाजार चौराहा, हिम्मतगंज, खुल्दाबाद चौराहा, गाड़ीवान टोला से होते हुए डफरिन हॉस्पिटल के गेट नखास कोना चौराहे पर आकर समाप्त होगी और नखास कोना चौराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करें।

भगवा रंग के गुब्बारों से सजा रोड शो मार्ग

जानकारी के मुताबिक रोड शो के स्वागत के लिए जगह-जगह पर स्वागत मंच बनाए जा रहे हैं और रोड शो मार्ग को पूरी तरीके से भगवा कलर के गुब्बारे से और झंडों से सजाया जा रहा है। जिसे देख भाजपाईयों का मन डोल रहा हैं।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

26 − 25 =
Powered by MathCaptcha