‘चुनाव आयोग ये कफ़न ओढ़ लें…’ सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

  • सपा कार्यालय के बाहर विवादित पोस्टर लगे।
  • पोस्टर में लिखा “भाजपा को संरक्षण देने वाला चुनाव आयोग ये “कफ़न” ओढ़ ले।
  • पोस्टर में ये भी लिखा “जिले वार कार्यक्रम चले चुनाव आयोग को कफ़न भेंट करें”
  • समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव अब्दुल अज़ीम मंसूरी ने लगवाया पोस्टर
  • विक्रमादित्य मार्ग स्तिथि समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

लखनऊ : सपा कार्यालय के बाहर जो पोस्टर लगे हैं, वे काफी विवादित हैं। इसमें चुनाव आयोग को लेकर एक गंभीर आरोप और कड़ी टिप्पणी की गई है। पोस्टर में लिखा है, “भाजपा को संरक्षण देने वाला चुनाव आयोग ये ‘कफ़न’ ओढ़ ले” और साथ में यह भी लिखा गया है, “जिले वार कार्यक्रम चले चुनाव आयोग को कफ़न भेंट करें।”

यह पोस्टर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव अब्दुल अज़ीम मंसूरी द्वारा लगवाए गए हैं। लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर यह पोस्टर लगाए गए हैं, और इसे लेकर राजनीति में हलचल मच गई है।

इस प्रकार के विवादित पोस्टर से चुनाव आयोग और सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के प्रति तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है, लेकिन इस पर पार्टी और चुनाव आयोग की ओर से क्या प्रतिक्रिया होती है, यह देखना होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना