वाराणसी। यूपी विधानसभा को मद्देनजर रखते हुए पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार पर रोक लगाने का फैसला ले लिया है। साफ शब्दों में कहे तो आयोग निर्वाचन सुशील चंद्रा ने उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। ये रोक 24 घंटे के लिए ही है और इसकी मियाद 26 फरवरी की सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। अब वो 27 फरवरी की सुबह आठ बजे तक वो चुनाव प्रचार संबंधी कोई कार्य नहीं कर सकेंगे।
रोड-शो नहीं करेंगे प्रत्याशी अजय
भारत निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को शनिवार की सुबह आठ बजे से रविवार की सुबह आठ बजे तक किसी तरह की चुनावी गतिविधि से दूर रहने को कहा है। इसके तहत न वो अपना प्रचार कर सकेंगे न ही किसी और का। इस अविधि में किसी रैली, सभा, जनसंपर्क, रोड-शो नहीं कर सकेंगे। यहां तक कि वो किसी भी मीडिया को साक्षात्कार तक नहीं दे पाएंगे
सीएम को लक्ष्य करते हुए की टिप्पणी
अजय राय पर आरोप है कि पिछले दिनों विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान नमक पैकेट और अन्य खाद्यान्न की क्वालिटी को लेकर अजय राय ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लक्ष्य करते हुए टिप्पणी की थी। उस टिप्पणी से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।
इस मामले में पहले पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिर ने मामले की जांच कराई। जांच में आरोप के पुष्ट होने के बाद अजय राय पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा कायम किया गया। अजय राय को नोटिस भी जारी हुआ था जिसका जवाब भी उन्होंने दिया था। उसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने ये मामला निर्वाचन आयोग को भेज दिया। निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस प्रत्याशी को 23 फरवरी को नोटिस जारी कर 24 घंटे में अपना पक्ष रखने को कहा था।
प्रचार पर 24 घंटे की लगी पाबंदी
आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर ही नोटिस जारी किया था। आयोग ने कांग्रेस प्रत्याशी की टिप्पणी को गैर जिम्मेदाराना मानते हुए उसकी निंदा की। साथ ही उनके प्रचार करने पर 24 घंटे की पाबंदी लगाई है। प्रतिबंध संबंधी आयोग का आदेश प्रत्याशी को सौंप दिया गया है।
बता दे पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने अजय राय को विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए पूर्व में दी गई अनुमति को 24 घंटे तक के लिए वापस ले लिया है। इस बीच निर्वाचन अधिकारी ने अजय राय को ताकीद किया है कि वो आयोग के निर्देश का अक्षरशः पालन करें अन्यथा की सूरत में निर्वाचन आयोग को पूरी जानकारी से अवगत करा दिया जाएगा।