
तेजवापुर /बहराइच। तेजवापुर ब्लाॅक के अंतर्गत ग्राम पाठक पट्टी रामगढ़ी गांव में गुरुवार को चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधान प्रत्याशी के साथ ग्रामीणों ने चर्चा की। ग्रामीणों ने गांव के विकास को गति देने वाले प्रत्याशी को चुनने की बात की। सभी ने चौपाल में बेबाकी से बात रखी। ग्रामीणों ने अपना विकास छोडकर गांव के विकास को गति देने वाले प्रत्याशियों को ही इस बार मतदान किया जाएगा। पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने चुनाव निशान पाते ही चुनावी चर्चाएं भी तेज हो गई है। गांव निवासी नंदलाल के आवास पर चौपाल का आयोजन हुआ।
ग्राम प्रधान प्रत्याशी शिवप्रसाद मौजूद लोगों से चुनावी बयार की चर्चा करने लगे। गांव निवासी मूलचंद तिवारी, राजा पाठक, अरुण पाठक, बचान मिश्र, विक्रम गौतम भी पहुँचे। सभी से प्रधान प्रत्याशी ने अपने पक्ष में मतदान करने की बात कही। इस पर ग्रामीणों ने मतदान करने की बात कहते हुए गांव के विकास की गारंटी देने की बात कही। ग्राम प्रधान प्रत्याशी शिवप्रसाद ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया। गांव निवासी बदलू, ननकऊ,संतराम , अर्जुन, आदि ने भी ग्राम प्रधान को मतदान करने की बात कही।ऐसे में पंचायत चुनाव जीतने पर गांव का विकास जरूर कराया जाए। ग्राम प्रधान प्रत्याशी शिवप्रसाद ने लोगों से विकास करने का वादा किया।











