लोकसभा निर्वाचन को पूरी पारदर्शिता एवं भय मुक्त वातावरण में कराया जायेगा निर्वाचन

असमाजिकतत्वों पर रखी जा रही है पैनी नजर
अमित शुक्ला 
उन्नाव। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की तैयारियों एवं शांति व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से स्थानीय पन्नालाल हाल में लखनऊ मंडल आयुक्त अनिल गर्ग एवं पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र एसके भगत की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अनिल गर्ग आयुक्त लखनऊ मंडल ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए की जो नए वोटर बने हैं उन्हें समय से प्राथमिकता के आधार पर वोटर आईडी उपलब्ध करा दी जाए।
मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने पाया कि सार्वजनिक स्थलों जैसे अस्पतालों, थानो, विद्यालयों आदि में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ईवीएम वीवीपैट मशीन की जानकारी के बारे में बताया गया कि मास्टर ट्रेनर्स प्रत्येक तहसील के माध्यम से रोस्टर चार्ट बनाकर मशीनों के बारे में जानकारी दे रहे है। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय से कहा की अधिसूचना जारी होने से पूर्व ही निर्वाचन संबंधी जो भी कार्रवाई होनी है समय से पूर्ण करा ली जाए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गए कि बनाए गए पोलिंग बूथों पर आवश्यक सुविधाएं पूरी कर ली जाए, जिसमें प्राथमिकता के आधार पर महिला शौचालय, पानी, विद्युत, रैम्प तथा सुरक्षा की व्यवस्था अभी से सुनिश्चित कर ली जाए। उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिए गए की संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं सामान्य पोलिंग बूथों का चिन्हांकन कर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन अवश्य अभी से कर लिया जाए।
अधिसूचना लागू होने के पूर्व ही सभी अधिकारी भौतिक सत्यापन कर लें। जिन क्षेत्रों में कोई कमी है उसे तत्काल पूरा कराया जाये, सभी बूथों की वीडियो रिकॉर्डिंग जिम्मेदार अधिकारियों को भेजे जाने के निर्देश दिए गए। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मनोज वर्मा से जानकारी ली कि निर्वाचन व्यवस्था एवं पोलिंग बूथ तक लाने ले जाने में छोटे एवं बडे़ कितने वाहन लगाये गये हैं।
जिसपर उन्होंने बताया कि जनपद में पोलिंग पार्टियों को बस से ले जाने के लिए बसों की संख्या कम है उसको पूरा करने के लिये उच्च अधिकारियों को डिमांड के अनुसार सूचित कर दिया गया है। एआरटीओ को निर्देश दिये गये कि प्रयास किया जाये कि सभी पोलिंग पार्टियों की बस से ही रवानगी की जाये क्योंकि गर्मी को देखते हुये ट्रक से भेजा जाना उचित न होगा इसके लिए बसों की व्यवस्था समय पर कर ली जाये।
पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत ने शांति व्यवस्था से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करते हुए उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में शराब की अवैध तस्करी एवं अवैध रूप से बन रही शराब को रोकने के पूरे प्रयास किए जाएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी से कड़े शब्दों में कहा कि जनपद लखनऊ कानपुर के मध्य में है यह आवश्यक होगा कि जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस विभाग से समन्वय बनाकर अवैध शराब पर रोक लगाई जाए। सभी अधिकारी अपने-अपने
सूत्रों  के माध्यम से जानकारी हासिल कर कार्रवाई करें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक एमपी वर्मा से चुनावी तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि वाहनों की व्यवस्था, सुरक्षा की व्यवस्था की बारीकी से जांच कर ली जाए, सभी थानाध्यक्षों तक के अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों आदि को ईवीएम मशीन की जानकारी होना आवश्यक है जिन्हें न हो उन्हें तत्काल जानकारी दिलाई जाए। केंद्रीय पुलिस बल को ठहराने के बारे में चर्चा की गई तथा चिन्हित स्थलों पर पानी, बिजली आदि की समुचित व्यवस्था समय पर कर लेने के निर्देश दिए। स्क्रीनिंग कमेटी एवं गुंडा एक्ट के तहत की गई कार्रवाई को और अधिक गतिशील बनाए जाने पर बल दिया।
जिलाधिकारी देवेंन्द्र कुमार पाण्डेय ने लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य पूर्ण कराए जा रहे हैं। जिन स्थलों पर कमी पाई जा रही है उन्हें तत्काल पूरा कराया जा रहा है। निर्वाचन से जुड़े प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 2 दिन के अंदर जो भी कार्य अधूरे हैं उन्हें तत्काल पूरा करने एवं उसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय सहित समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानाअध्यक्ष सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें