लाखों का राजस्व वसूला, 50 कनेक्शन काटे,12 पर विद्युत चोरी की रिपोर्ट दर्ज।
मुकेश शर्मा
सिकंदराबाद। विद्युत विभाग ने सिकंदराबाद में बिजली चोरी व बकाया वसूली अभियान चलाया। इस दौरान बकायेदारों से लाखों रुपए वसूले गए विद्युत चोरी करने वालो के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया।
शुक्रवार की सुबह विद्युत विभाग की टीम द्वारा नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा, माधो दास, बड़ी होली,खत्रीवाड़ा गोपालपुर,तिल बेगमपुर आदि कई क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कटिया डालकर चोरी कर रहे 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया किया गया। जबकि 50 लोगों के कनेक्शन काटे गए औऱ चार लाख का बकाया वसूला गया। अचानक चले चेकिंग अभियान से उपभोक्ताओं में हड़कंप की स्थिति बन गई। एसडीओ विद्युत विभाग नितिन वर्मा ने बताया कि बकाया वसूली अभियान व विद्युत चोरी रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से समय पर विद्युत बिल जमा करने की अपील भी की है।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ में 100 फीट लंबे प्रवेश द्वार: महाराजा टेंट स्टाइल में बन रहें वीआईपी कैम्प
देश, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग: गैंग में एंट्री के लिए पास होना करना था पहले टेस्ट
क्राइम, देश, बड़ी खबर