ढीले तारों में शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग से जली लगभग 10 बीघे गन्ने की फसल
( क़ुतुब अंसारी / ज़ैद खान )
मिहींपुरवा (बहराइच) – मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोपिया निवासी गयाप्रसाद पुत्र मेवालाल के गांव के बाहर स्थित गन्ने के खेत में ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में बृहस्पतिवार की देर शाम हुए शॉर्ट सर्किट निकली चिंगारी से आग लग गई। जिसने आसपास स्थित खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। और देखते ही देखते लगभग 10 बीघे गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई।
उक्त अग्निकांड की घटना में गया प्रसाद की लगभग 2 बीघे गन्ने की फसल , गणेश प्रसाद पुत्र वाले प्रसाद की लगभग 3 बीघे गन्ने की फसल, विशुन दयाल पुत्र गुरुदीन की 2 बीघे गन्ने की फसल, राकेश कुमार पुत्र गया प्रसाद की लगभग 3 बीघे गन्ने की फसल सहित लगभग 10 बीघे गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई। जली हुई गन्ने की फसल देख पीड़ित किसानों के होश उड़ गए। किसान राकेश कुमार ने बताया कि हमने इलाहाबाद बैंक से कृषि ऋण ले रखा है। सोच रखा था कि गन्ने की फसल बेचकर अब की कर्ज से मुक्ति पा लेंगे।लेकिन अचानक विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग ने हमारे अरमानों पर पानी फेर दिया।पीड़ित किसानों ने घटना की सूचना बैंक व तहसील प्रशासन को दी है।