बकेवर। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने चेकिंग अभियान चलाया। चैकिंग अभियान के दौरान विद्युत बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गए जहां बकायेदारों के द्वारा बिल जमा करे जाने में लापरवाही लगातार की जा रही थी। एस डी ओ भूप सिंह द्वारा ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर ₹10000 से अधिक के बकायेदारों की बिजली कनेक्शन काटे गए। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कस्बे के टाउन व ग्रामीण क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। जहां कटिया डालकर अवैध तरीके से बिजली की चोरी कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया।
कुनेठा गांव में चला बिजली चेकिंग अभियान में छह कटिया पकड़ी गई इसमें एसडीओ भूप सिंह व जेई वीरेंद्र सिंह सहित अन्य विद्युत कर्मचारियों द्वारा सुबह के समय चेकिंग की गई चेकिंग में 6 लोगों की कटिया पकड़ी गई जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाया गया।
साथ ही विद्युत विभाग ने ऐसे लोगों को चिन्हित किया जिन पर 10000 रुपये से अधिक का बिल है ऐसे बकायेदारों के नाम शामिल थे। जेई वीरेंद्र कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए। बकायेदारों के बिजली के कनेक्शन काट दिए जहां पर उन्होंने बकायेदारों से अपील करते हुए कहा कि उपभोक्तागण अपना बकाया बिल जमा कर दें और कानूनी कार्रवाई से बचें। चेकिंग के दौरान काटे गए कनेक्शन अगर जुड़े पाए जाने पर बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बिजली विभाग के चेकिंग अभियान के दौरान छह उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया जहां पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बिजली चोरी करे 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया गया । विद्युत विभाग के द्वारा कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान बिजली चोरी कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया।
खबरें और भी हैं...
लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग: गैंग में एंट्री के लिए पास होना करना था पहले टेस्ट
क्राइम, देश, बड़ी खबर