विद्युत विभाग या खतरों के खिलाड़ी, लकड़ी के खम्भे के सहारे चल रही 11000 वोल्ट की विद्युत आपूर्ति

मोतीपुर/बहराइच l बदहाल विद्युत व्यवस्था पटरी पर लौटने का नाम नहीं ले रही है। स्थिति यह है कि आए दिन कहीं-न-कहीं जर्जर तार टूटकर गिर रहे हैं। घंटों आपूर्ति बाधित हो रही है। ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद महीनों तक लोग विभाग के चक्कर लगाते हैं, लेकिन लाइनमैन से लेकर अधिकारी तक उपभोक्ताओं की शिकायत को दर किनार कर दे रहे l जर्जर पोल, जर्जर तार आये दिन अप्रिय घटनाओं का कारण बन रहे , लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बन इन अव्यवस्थाओं को देख रहे जिसका खामियाजा आये दिन स्थानीय निवासियों को भुगतना पड़ रहा है l

विद्युत विभाग की लापरवाही से क्षेत्र में आये दिन दुर्घटनाएं हो रही, लेकिन विभाग गलियों में लटकते बिजली के तारों, जर्जर विद्युत पोल और अघोषित विद्युत कटौती पर खामोश है l स्थानीय विभागीय नुमाइंदे अब खतरों के खिलाडी़ बन चुके हैं l जी हाँ सम्भवतः इन्हें खतरों से खेलने में आनन्द आ रहा इन जिम्मेदारों ने फिर से जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए 11000 वोल्ट के तारों को एक लकड़ी के खम्भे से जोड़कर कर कई गांवों को विद्युत आपूर्ति दे रहे l
यह मामला बहराइच जनपद के मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नैनिहा गुरुद्वारा के समीप जंगल के किनारे लकड़ी के खंभों के सहारे चल रही है 11000 की लाइन ,चपेट में आ जाने पर कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना है l बिजली विभाग जानकर भी बना है अनजान l बिजली उपकेंद्र मोतीपुर जालिम नगर फीडर से उर्रा कि तरफ जा रही 11000 लाइन लकड़ी के खम्भे के भरोसे चल रहा है l बिजली विभाग की खामोशी आये दिन कभी भी बड़ी घटना का कारण बन सकती है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक