संदीप पुंढीर
हाथरस। जिले में विद्युत विभाग ने 118 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। शहर से देहात तक 604 बकायेदारों की बत्ती गुल की गई है। जिससे खलबली मच गई है। जिले में बिजली चोरी को रोकने के लिए शहर से गांवों तक बिजली विभाग की टीमें लगातार छापा मार रही हैं। बिजली विभाग की टीमों ने लाखों रुपये के 604 बकायेदारों के ‘कनेक्शन काटे है। साथ ही 118 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं 28. 84 लाख रुपये के राजस्व की वसूली की गई है। अभियान से बिजली चोरी करने वालों और बकायेदारों में खलबली मची हुई है। अब नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ जनपद में बिजली चेकिंग अभियान तेज होता जा रहा है। टीमें सुबह से शाम तक अपने अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला रही हैं।
अधीक्षण अभियंता एमपी सिंह के निर्देश पर चारों खंडों में 118 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। इनमें काफी लोग वह भी हैं, जो बकाया पर कनेक्शन काटने के बाद बिजली का प्रयोग कर रहे थे। बड़ी संख्या में बकायेदारों द्वारा सीधे कटिया डालकर चोरी की जा रही है। अभियान की खुद अधीक्षण अभियंता निगरानी कर रहे हैं।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ में बना त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र: 45 करोड़ लोग कर सकेंगे संगम स्नान
महाकुंभ 2025, बड़ी खबर
संभल हिंसा की मजिस्ट्रियल जांच: आरोपियों पर लागू होगा एनएसए
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर