भास्कर समाचार सेवा
महेवा/इटावा। विकासखंड क्षेत्र के कस्बा महेवा में कालिका मंदिर के सामने विद्युत विभाग द्वारा विद्युत समाधान कैंप का आयोजन किया गया जिसमें अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय इटावा एस के मिश्रा के साथ-साथ उपखंड अधिकारी बकेवर भूप सिंह अवर अभियंता कन्हैया लाल तथा बिल संशोधन लिपिक विवेक राजपूत व कैशियर ,लाइन स्टाफ के साथ मौजूद रहे मौके पर दूरदराज से आए उपभोक्ताओं के बिल संशोधन किए गए तथा मौके पर बिल भी जमा कराया गया।
कुछ उपभोक्ताओं द्वारा समय से बिल ना मिलने की भी शिकायत की गई इस पर अधिशासी अभियंता द्वारा उपखंड अधिकारी को संबंधित मीटर रीडर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया , साथ ही यह बताया कि यदि मीटर रीडर द्वारा गलत बनाया जाता है अथवा किसी को भी परेशान किया जाता है तो वह इसकी शिकायत खंड कार्यालय पर कर सकता है शिकायत सही जाने पर मीटर रीडर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी वहां पर उपस्थित उपभोक्ताओं से अधिशासी अभियंता द्वारा यह अनुरोध किया गया कि सभी लोग मीटर से विद्युत का प्रयोग करें तथा विद्युत का सदुपयोग कर विद्युत विद्युतचोरी से बचें और समय से बिल जमा कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करें । कैम्प में बकायेदारों ने डेढ़ लाख रुपये की बसूली की गई वहीँ चेकिंग टीम द्वारा कस्बे में भ्रमणकर 42 बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गये।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ में 100 फीट लंबे प्रवेश द्वार: महाराजा टेंट स्टाइल में बन रहें वीआईपी कैम्प
देश, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग: गैंग में एंट्री के लिए पास होना करना था पहले टेस्ट
क्राइम, देश, बड़ी खबर